जयपुर। राजस्थान और स्विट्जरलैंड के बीच आपसी सहयोग की संभावनाओं को बढाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत डॉ. रॉफ हैकनर ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान एवं स्विट्जरलैंड के बीच आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए 20 एवं 21 जनवरी, 2022 को जयपुर में स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान-2022‘ का आयोजन करने जा रही है। जिसमें स्विस निवेशकों की भी भागीदारी अपेक्षित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इनमें एमएसएमई एक्ट-2019, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स-2019), राजस्थान इंडस्टि्रयल डवलपमेंट पॉलिसी-2019, सोलर एवं विण्ड पॉलिसी, वन स्टॉप शॉप प्रणाली जैसी कई महत्वप...
जयपुर। राजस्थान में गृह विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने एवं अनुचित साधनों के प्रयोग में शामिल लोगों के खिलाफ सख्ती के लिए राज्य सरकार इससे जुड़े कानून को और कड़ा बनाने का फैसला किया है। इस सम्बन्ध में जल्द ही अध्यादेश लाया जाएगा। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने, पेपर लीक सहित अन्य गड़बड़ियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रावधान होंगे। भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग को संज्ञेय अपराध के साथ ही इसे गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाएगा और इससे जुड़ी सजा तीन साल से बढ़ाकर सात साल करने का प्रावधान किया जाएगा।
गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित गृह विभाग की उच्च-स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रह...
जोधपुर। राजस्थान के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna ) का कैंसर से निधन हो गया है।
उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। महिपाल मदेरणा के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्थान प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
बता दें कि महिपाल मदेरणा हाल ही में चर्चित भंवरी हत्याकांड मामले में बरी हुए थे और उसके बाद परिवार के साथ ही थे। उनका लंबे समय से स्वास्थ्य खराब था। उनका आज सवेरे अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस बात की पुष्टि उनकी बेटी विधायक दिव्या मदरेणा ने की है। महिपाल मदेरणा कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय परसराम मदेरणा के बेटे, वर्तमान में विधायक दिव्या मदेरणा के पिता और जोधपुर जिला प्रमुख लीला मदेरणा के पति हैं। दिव्या मदेरणा ने बताया कि उनके पिता ने आ...
नई दिल्ली. आयकर विभाग ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और इनके कलपुर्जों के एक आयातक और व्यापारी के खिलाफ तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में फैले नेटवर्क के खिलाफ इस तलाशी अभियान को 10.10.2021 को शुरू किया गया था।
तलाशी के दौरान, कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डायरी और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जिससे पता चलता है कि यह समूह बड़े पैमाने पर अंडर-इनवॉइसिंग और उसके माध्यम से आयात किए गए माल की गलत जानकारी देने में संलिप्त है। तलाशी के दौरान संदिग्ध लेनदेन, संपत्तियों में बेहिसाब निवेश, फर्जी ऋण आदि जैसे बड़ी संख्या में साक्ष्य भी एकत्रित किए गए हैं।
इस कथित व्यापार में सीमा शुल्क से बचने के लिए कम मूल्य वाले और/या आयातित माल के विवरण की गलत जानकारियों के साथ कई शेल संस्थाओं के नाम पर माल का आयात किया गया है। बंदरगाहों पर मंजूरी मिलने पर,...
जयपुर। राजस्थान सरकार ने आतिशबाजी के मामले में एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने प्रदेश (एनसीआर क्षेत्र को छोड़कर) में दीपावली पर दो घंटे (रात 8 से रात 10 बजे तक) के लिए ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही क्रिसमस एवं नव वर्ष पर रात्रि 11.55 से रात्रि 12.30 बजे, गुरू पर्व पर रात्रि 8 से रात्रि 10 बजे तक तथा छठ पर्व पर सुबह 6 से सुबह 8 बजे तक ग्रीन पटाखा चलाने की अनुमति होगी। गृह विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। अन्य त्योहारों पर आतिशबाजी के संबंध में गृह विभाग अलग से दिशा-निर्देश जारी करेगा।जिस शहर में एयर क्वालिटी पूअर या उससे ख़राब है, वहाँ पर उस दिन आतिशबाज़ी पर रोक रहेगी। सुप्रीम कोर्ट एवं एनजीटी के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने अधिकतम छूट देते हुए ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति प्रदान की है।ग्रीन पटाखों का प्रमाणन केंद्र सरकार क...
नई दिल्ली. भारत और अमेरिका के बीच जारी रक्षा सहयोग के अंतर्गत संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास "युद्ध अभ्यास 2021" 15 से 29 अक्टूबर 2021 तक संयुक्त बेस एल्मेंडॉर्फ रिचर्डसन, अलास्का (यूएसए) में आयोजित किया जाएगा। भारतीय दल जिसमें एक इन्फैंट्री बटालियन के 350 कर्मी शामिल हैं 14 अक्टूबर 2021 को रवाना हुआ। युद्ध अभ्यास भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण और रक्षा सहयोग प्रयास है। यह संयुक्त अभ्यास का 17वां संस्करण होगा जिसे दोनों देशों के बीच बारी-बारी से आयोजित किया जाता है।
बता दें कि इस अभ्यास का पिछला संस्करण फरवरी 2021 में राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया था। यह अभ्यास दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग में एक और कदम है।
इस अभ्यास का उद्देश्य दो सेनाओं के बीच समझ, सहयोग और अंतर-संचालन को बढ़ाना है। संयुक्त अभ्यास ठं...
जयपुर। कोयले के देशव्यापी आपूर्ति संकट के बीच राजस्थान के लिए राहत भरी खबर है. राजस्थान के लिए कोयले की 20 रैक डिस्पैच कराने की कामयाबी मिल गई. राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और अतिरिक्त मुख्य सचिव एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल के बेहतरीन समन्वय के परिणाम स्वरूप कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों और विद्युत उत्पादन निगम व अडानी के संयुक्त उपक्रम से कोयले की पांच रैक अधिक डिस्पैच की गई.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मंगलवार को दिन में अतिरिक्त मुख्य सचिव एनर्जी डॉ. अग्रवाल दिल्ली के लिए रवाना हुए और बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय कोयला सचिव अनिल कुमार जैन और केन्द्रीय पर्यावरण सचिव आरपी गुप्ता से अलग अलग मुलाकात कर कोयले की आपूर्ति बढ़वाने व संयुक्त उपक्रम में फेज दो की पर्यावरण स्वीकृति जारी कराने के लिए चर्चा की। उन्होंने ...
जयपुर। राजस्थान में रीट के बाद एक और बड़ी भर्ती परीक्षा होने जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23 से 24 अक्टूबर, 2021 को पटवार सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा हेतु पंजीबद्ध कुल 15 लाख 62 हजार 905 अभ्यर्थियों में से 5 लाख 2 हजार 307 महिला अभ्यर्थी हैं।
23 अक्टूबर( शनिवार) को प्रथम चरण की परीक्षा प्रातः 8ः30 से 11ः30 तथा इसी दिन द्वितीय चरण की परीक्षा दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे आयोजित होगी। 24 अक्टूबर (रविवार) को तृतीय चरण की परीक्षा प्रातः 8ः30 से 11ः30 तथा इसी दिन चतुर्थ चरण की परीक्षा दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे आयोजित होगी।
बोर्ड सचिव हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में अवांछित सामग्री ले जाने का प्रयास करने, नकल करने, अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने अथवा प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त की जाकर बोर्ड द्...
नई दिल्ली। भारत में बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का रास्ता साफ हो गया है। बच्चों की वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अब 2 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी।
बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सिन को बनाया है। वह भारतीय कोरोना टीका है। कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी। अब देखना होगा बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सरकार किस तरह से सफल बनाती है।...
जयपुर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के कथित पेपर लीक मामले में विपक्ष आक्रामक है. राजस्थान भाजपा ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किए. इस दौरान जयपुर में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. भीड़ के आगे एकबारगी तो पुलिस बल कम पड़ गया लेकिन जल्द ही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को संभाल लिया.
भाजपा कार्यकर्ता रीट परीक्षा पेपर की कथित धांधली की सीबीआई जांच और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग लेकर यह प्रदर्शन कर रहे थे. जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय से कार्यकर्ता सिविल लाइंस फाटक तक प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
उधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि जब तक कथित धांधली की सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा, अभी तो ये केवल शुरुआत है. इसके अलावा पून...