सीमा हैदर के बाद अब राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू अपने प्रेमी से मिलने पहुंची पाकिस्तान


नई दिल्ली। पाकिस्तानी सीमा हैदर के बाद एक और नई लव स्टोरी सामने आई है! अब राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची गई। खैबर पख्तूनख्वा के डीर जिले के कल्सू मोहल्ले के नसरुल्लाह से मिलने पहुंची अंजू शादीशुदा है। पाक मीडिया में फेसबुक से परवान चढ़ी अंजू-नसरुल्लाह की प्रेम कहानी छाई हुई है। पाकिस्तानी एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नसरुल्लाह के मिली थी। इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो जल्द ही प्यार में बदल गया। इसके बाद अंजू पाकिस्तान का वीजा लेकर अपने प्यार नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा में उसके घर पहुंच गई। सीमा और अंजू में बड़ा अंतर यह है कि सीमा बिना वीजा से अवैध तरीके से भारत में घुसी, जबकि अंजू ने बाकायदा कानूनी तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश लिया। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया की महिला अंजू पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान के लाहौर में पहुंच गई है। फेसबुक पर पाकिस्तानी युवक नसरुल्ला से हुई दोस्ती प्यार में बदल गई थी। महिला मध्यप्रदेश में गुना जिले की है और पति अरविंद मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया जिले का निवासी है।