1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन


नई दिल्ली.कोरोना के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण के लिए भारत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को इसका ऐलान कर दिया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब तक 45 से 60 साल के बीच सिर्फ गंभीर बीमारियों वाले लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी. लेकिन एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग टीका लगवा सकेंगे. इसका मकसद साफ तौर पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करना है.