अलवर। "महावीर चक्र" से अलंकृत दिगेंद्र कुमार परसवाल और प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव गुप्ता की गौरवपूर्ण उपस्थिति में गरिमा और उत्साह से सीजीएसटी आयुक्तालय, अलवर ने 79वां स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। सूर्यनगर स्थित सीजीएसटी आयुक्तालय, अलवर में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वाधीनता दिवस हर्ष, उल्लास और देशभक्ति से परिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। सीजीएसटी आयुक्त सुमित कुमार यादव ने महावीर चक्र विजेता दिगेंद्र कुमार एवं प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव गुप्ता के साथ परेड की सलामी ले कर ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में दिगेंद्र कुमार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद उन्मूलन, श्रीलंका शांति अभियान एवं कारगिल संघर्ष के अनुभव साझा करते हुए देशप्रेम की भावना को प्रबल किया। दिगेंद्र कुमार को भारतीय सेना के सर्वश्रेष्ठ कमांडो तथा सेवा काल में असाधारण कार्यों के लिए अनेक सम्मान, प्रशंसा पत्र तथा देश का दूसरा सबसे बड़ा सैनिक सम्मान "महावीर चक्र" प्राप्त हुआ है। सुवीरा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता, जो अनेक हॉस्पिटल से जुड़े है, ने स्वस्थ तन और मन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी और युवा, वृद्ध, किशोर सब उम्र के लोगों के लिए बेहतर और स्वस्थ जीवन और बचाव की टिप्स दी।आयुक्त श्री यादव ने कर्मनिष्ठा को आजादी की भावना से जोड़ते हुए सदैव राष्ट्र सेवा के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर MSMEs और लघु उद्योग भारती (महिला विंग) की अध्यक्ष शिवानी राव एवं उनके प्रतिनिधि मंडल ‘नारी शक्ति’ की सराहनीय उपस्थिति रही। रंगकर्मी श्री अखिलेश गोयल व टीम ने नाटक “GST – समझो, निभाओ, देश बनाओ” का मंचन किया।
विभागीय अधिकारियों द्वारा देशभक्ति गीत-रचनाएं प्रस्तुत की गईं, जबकि सुप्रसिद्धअंतरराष्ट्रीय जहूर खान मेवाती भपंग कला समिति, अलवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बांधा। छात्र हर्षित ने आज़ादी पर ओजपूर्ण विचार साझा किए। प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सहायक आयुक्त सुश्री सान्या सिंघानिया ने किया।