जयपुर: समाज सेवा, नवाचार और राष्ट्रहित में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करने हेतु एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा भारत गौरव अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जयपुर में सम्पन्न हुआ। “संस्कार से स्वाभिमान तक” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज में सेवा और समर्पण की भावना को बढ़ावा दिया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सौम्या गुर्जर, महापौर – जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में डॉ. गुर्जर ने ट्रस्ट द्वारा वंचित वर्ग के बच्चों तथा विशेष योग्यजन जनों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी है। स्वच्छता अभियान और राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
मुख्य सम्मानित व्यक्तित्व राम सहाय वर्मा, विधायक निवाई ने कहा, गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की सेवा ही असली सेवा है। वंचित वर्ग की मदद ही मेरे जीवन का परम लक्ष्य है। मुख्य अतिथि राज खान अध्यक्ष - केटीसी समूह समारोह अध्यक्ष श्री राज कुमार कंदोई, चेयरमैन जी आई टी, अति विशिष्ट अतिथियों में भीम सिंह कासनिया प्रदेश सहसंयोजक प्रवासी संघ, जीतेन्द्र शर्मा निदेशक समाचार प्लस 24*7, ईशा कोहली, मिस इंडिया इंटरनेशनल 2024, डॉ. शांतनु चौधरी, हरीश मेहता, जानवी सिंह, नीरव प्रजापति, अमर आनंद रहे ।
कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक ओ पी राजपुरोहित ने बताया कि एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट, दिशा फाउंडेशन, लक्ष्य फाउंडेशन और नवचेतन के विशेष योग्य जनों व वंचित बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। विशेष रूप से भारतीय सेना को श्रद्धांजलि, एसिड अटैक पीड़ितों के समर्थन तथा अंगदान जागरूकता कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से प्रभावित किया।
पुरस्कार वितरण
इस अवसर पर देशभर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं:
• इनोवेशन एजुकेशन अवार्ड 2025 – श्री नमन कंदोई, निदेशक, मयूर स्कूल, जयपुर।
• यंग अचीवर अवार्ड 2025 – निष्ठा कंदोई, संस्थापक, आर्किटेक्चर फर्म NYKS तथा राजेश वर्मा, पैरा एथलीट व मॉडल।
• भारत गौरव अवार्ड 2025 – डॉ. अन्नपूर्णा शतपथी (विशाखापत्तनम्), श्री शिशुपाल राय, श्री अनिल कुमार, श्रीमती आंचल पुरी (सीईओ – ताज़ाटॉक्स), डॉ. सैयद मोहम्मद रफीक, डॉ. कोला जया प्रसाद, श्री मम्मुला तिरूपति राव, माइकल कैस्टेलिनो, प्रभा भार्गव, श्रीमती आरती मेहता, डॉ. गौतम ‘गण’, पुष्कर देव, अमिता शर्मा, श्री डेन्ज़िल नाज़रेथ, हिमबिंदु गरु, शंकर राव, डी. रवि कुमार एम, श्री बी. एन. राव, मीना राजपूत, अमित रॉय, हरिशंकर बालोठिया, सोनम जैन, माला खेतान, सुनीता शर्मा, डॉ. वनगुरू वेंकटेश्वर, श्रीमती सुनीता खोखा, आशीष कुमार सभरवाल आदि।