गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान


नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। गुजरात विधानसभा चुनाव 2 फेज में होगा। 182 सीटों के लिए वोटिंग 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होगी। नतीजे 8 दिसंबर को यानी हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधान सभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों पर 4.9 करोड़ से अधिक वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित, जिनमें 34,000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं।