ऑडियो वायरल मामले में आरोपों से आहत हिमाचल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने दिया इस्तीफा


शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक नया घटनाक्रम देखने को मिला है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से डॉ. राजीव बिंदल ने इस्तीफा दे दिया है. बीते दिनों वायरल ऑडियो मामले में स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी के बाद लगातार भाजपा नेताओं से उनके संबंध और उनके साथ मिलकर भ्रष्ट्राचार के चर्चे होने लगे थे, आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया था. ऐसे में बिंदल इस्तीफा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया.

बिंदल ने अपने इस्तीफे में लिखा कि उनके नेतृत्व में पार्टी ने कोरोना और लॉकडाउन के संकटकाल में भी अपनी सेवाएं देने में कोई कमी नहीं रखी. प्रदेशवासियों के आत्मविश्वास को बढाकर रखा और यह संकल्प लिया की कोई भी भूखा ना सोए. उन्होंने लिखा है कि इस विवाद से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है.

वह हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष हैं और वह चाहते हैं कि इस कथित भ्रष्टाचार की संपूर्ण जांच हो व किसी पर कोई दबाव न हो. इसीलिए उच्च नैतिक मूल्यों के आधार पर यह इस्तीफा दे रहे हैं ताकि भाजपा पर वेबजह कोई अंगुली उठा सके.