सीकर। श्रीजड़खोर गोधाम में श्री कृष्ण-बलराम गो अराधन महोत्सव-2025 का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया है। 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस धार्मिक महोत्सव में श्रीअग्रपीठाधीश्वर श्रीरैवासा धाम, सीकर एवं श्रीमलूकपीठाधीश्वर, वृंदावन के पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्र दास जी महाराज श्रीमदभागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। व्रज 84 कोस क्षेत्र के अन्तर्गत राजस्थान के डीग में श्रीकृष्ण बलराम की नित्य गोचारण स्थली में स्थित श्रीजड़खोर गोधाम में नवरात्र के दौरान आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे देशभर से श्रद्धालु और श्रोता श्रीजड़खोर गोधाम पहुंचे हैं। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन धर्म और अध्यात्म परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, सायंकालीन भजन संध्या का अयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें देशभर के प्रसिद्ध संत भी प्रस्तुतियां देंगे। सांयकालीन भजन संध्या में आचार्य रोहित रिछारिया, परम पूज्य संत श्रीप्रकाशदास जी महाराज, परम रसिक श्रीमानस दास जी महाराज, श्रीविपिन बिहारी दास जी महाराज, साध्वी पूर्णिमा दीदी, श्रीगोविंद भार्गव जी, बाबा श्री चित्र विचित्र दास जी महाराज प्रस्तुतियां देंगे। यहां आने वाले सभी गौभक्तों के विशेष पुण्य-लाभ के लिए परम सिद्धा इच्छापूरक श्रीसुरभि गौमाता के पूजन की व्यवस्था की गयी है।
प्रतिदिन श्रीसुरभि सहस्त्रचण्डी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। गोधाम में गोदान, नन्दीदान एवं तुलादान की भी समुचित व्यवस्था की गई है। विशेष पुण्य की प्राप्ति के लिए श्रद्धालु सपरिवार कामधेनु एवं सुरभि गौशाला में निर्मित परिक्रमा-मार्ग से हजारों गौमाता की पैदल परिक्रमा भी कर पुण्य लाभ ले सकते हैं।
गृह राज्यमंत्री ने लिया आशीर्वाद
महोत्सव के आगाज से पहले राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम श्रीजड़खोर गोधाम पहुंचे, जहां स्वामी श्री राजेन्द्र दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर श्रीजड़खोर गोधाम के भावी प्रकल्प और अध्यात्म के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। साथ ही गोरक्षा के मुद्दे को भी प्राथमिकता से लेने की बात कही गई।
आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
महात्सव और कथा आयोजन कि दौरान 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह ठीक 8 बजे डीग के लक्ष्मण मन्दिर से, नगर डाक-बंग्ला से, जुरेहरा पुलिस थाने से, कामा नरसिंह मन्दिर से, जनूथर बस स्टैंड से, पहाड़ी एवं गोपालगढ़ से, नारायणा से, नहारा चौथ से, कनवाड़ा से एवं पसोपा से जड़खोर गोधाम के लिए एक-एक बस की व्यवस्था रहेगी। श्रीजड़खोर गोधाम से सभी स्थानों पर वापसी के लिए भी बस की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए मोबाइल नम्बर- 9982327219, 9413309946 पर सम्पर्क भी किया जा सकता है।