महात्मा गांधी अस्पताल ने किया नर्सिंग दिवस कार्यक्रम में नर्सेज का सम्मान


जयपुर। सीआवर नर्सेज आवर फ्यूचर' थीम के साथ महात्मा गांधी अस्पताल में शुक्रवार को नर्सेज डे समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए नर्सिंगकर्मियों को सम्मानित किया गया तथा नर्सेज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियॉं भी दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम एल स्वर्णकार ने कहा कि नर्सिंगकर्मी चिकित्सा सेवाओं का आधार होते हैं। यह जरूरी है कि इन्हें संवेदनशील सेवा कार्य के लिए सम्मान के साथ समग्र विकास के अवसर भी दिये जाने चाहिए।

महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. विकास स्वर्णकार ने कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन चुनौतीपूर्ण है। संवेदनशील सेवाओं के साथ इन्हें तकनीकी अपडेट, नियमित ट्रेनिंग तथा डॉक्यूमेंटेशन पर फोकस करने की जरूरत होती है। उन्होंने रोगियों तथा परिजनों की भली प्रकार समझाइश करने की भी अपील की।

कार्यक्रम में एनएबीएच नर्सिंग एक्सीलेंस अवार्ड हासिल करने के लिए चीफ नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट राधेश्याम कुम्हार, भगवान सहाय स्वर्णकार, मनीष जैन, अशोक सोनी, विनोद पाराशर, कमलेश चौधरी, सरोज चौधरी, संगीता चौधरी, सबीना, करिश्मा, भाग्यश्री, धर्मेन्द्र गुप्ता, कप्तानसिंह, हेमराज शर्मा, लक्ष्मीकांत नागर, मो. इकबाल, तौफीक, राजेश जांगिड, योगेन्द्र लखेरा, कविता शर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही नर्सिंग रिसोर्सिंग, नर्सिंग केयर, एजुकेशन, कम्यूनिकेशन तथा गाइडेंस, एम्पावरमेंट एण्ड गोवर्नेंस, क्वालिटी इंडीकेटर्स, इन्फेक्शन कन्ट्रोल आदि पैमानों के आधार पर नर्सिंग इन्चार्ज तथा नर्सेज को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर सचदेव, मेडिकल सुपरिंटेडेंट डॉ. आर सी गुप्ता तथा सीओओ सुकान्ता दास भी मंचासीन रहे। संचालन डॉ. बुशरा फिजा ने किया।