राजस्थान राॅयल्स ने IPL नीलामी में रचा इतिहास, ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस को बनाया सबसे महंगा खिलाड़ी


नई दिल्ली. आईपीएल की नीलामी में इतिहास रच दिया गया है. 
33 साल के साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. और इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले युवराज सिंह का नाम सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता रहा है.  उन्होंने युवराज सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है.क्योंकि युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था जबकि क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.  

इस नीलामी के साथ ही यह अफ्रीकी धुरंधर क्रिकेट के स्टार विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी बन गया है.

आरसीबी के विराट की सैलरी 17 करोड़ रुपये है. बता दें कि मॉरिस ने नीलामी में अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था, जिसपर मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपना दाव खेला और खरीदने की कोशिश की लेकिन बड़ी उठापटक के बाद राजस्थान राॅयल्स ने बाजी मारते हुए मोरिस को अपने साथ ले लिया.