अशोक गहलोत ने मेरे फोन की तलाशी के लिए मेरे ही ऑफिस में 26 नवंबर, 2021 को एसओजी की रेड पड़वाई : लोकेश शर्मा, पूर्व ओएसडी, अशोक गहलोत


जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग प्रकरण में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम गहलोत के कहने पर मैंने फोन टैपिंग से जुड़े ऑडियो मीडिया को भेजे थे। और उनके कहने पर ही मैंने अपने फोन को नष्ट किया ताकि कल को कोई जांच हो तो सबूत ना रहे। मैंने फोन नष्ट भी कर दिया था लेकिन सीएम गहलोत ने शंका जताते हुए एसओजी को मेरे ऑफिस भेजा और छापा पड़वाया। लोकेश शर्मा ने जयपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में गहलोत पर कई आरोप लगाए और दोनों की बातचीत से जुड़े आॅडियो भी मीडिया के सामने सुनाए। इस ऑडियो को सुनने के बाद साफ हो रहा है कि कैसे अशोक गहलोत फोन टैपिंग और उससे जुड़े ऑडियो वायरल करने से जुड़े मामलों में शामिल थे। 

अशोक गहलोत के कहने पर ही विधायकों के फोन टैप हुए, उन्हीं के कहने पर मैंने उनके द्वारा पैन ड्राइव में दी गई ऑडियो क्लिप जारी की: लोकेश शर्मा, पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी

गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत के मीडिया ओएसडी रहते हए लोकेश शर्मा लगातार सक्रिय रहे। लेकिन अचानक मानेसर कांड के बाद सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा जैसे जैसे इस प्रकरण में उलझते गए अशोक गहलोत ने उनसे दूरियां बनाते गए। जिसके बाद परेशान लोकेश शर्मा ने जयपुर में प्रेसवार्ता कर यह खुलासा किया।