पीएम मोदी 1 नवम्बर को राजस्थान में, कर सकते हैं कई बड़ी घोषणाएं


नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नवम्बर को राजस्थान आएंगे और उनके इस दौरे के दौरान कई बड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं। उनका बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में अहम दौरा तय किया गया है। माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव और इसके बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिहाज से यह दौरा काफी अहम है। दौरे को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री एक नई रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी का मानगढ़ दौरा गुजरात चुनाव प्रचार का ही हिस्सा है। मगर इसे पीएमओ के कार्यक्रम के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है। यही वजह है कि राजस्थान में यह संगठन का कार्यक्रम होने के बजाय पीएओ का कार्यक्रम है। संभावना है कि इसमें राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे, उन्हें इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है। मानगढ़ दौरे से पीएम मोदी आदिवासियों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान और गुजरात के आदिवासी इससे प्रभावित होंगे। और इसका सीधा असर वोट बैंक पर भी पड़ेगा जो बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकता है। बता दें कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय महत्व का स्माकर घोषित करने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख चुके हैं। शनिवार को भी उन्होंने इस सम्बंध में पीएम को इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के लिए अवगत कराया है। सीएम ने पीएम के 1 नवम्बर के दौरे की तैयारियों की समीक्षा भी की। इस लिहाज से अब इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों के लिहाज से यह दौरा काफी अहम है।