राजस्थान कांग्रेस के बड़े चेहरे अर्चना शर्मा ने मांगी संगठन के कार्यों से मुक्ति, बोलीं अब नए लोगों को मिले मौका, कार्यकर्ताओं ने की सराहना


जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में एक नया उदाहरण देखने को मिला है. जहां एक ओर नेता पद की लालसा के पीछे राजस्थान कांग्रेस कार्यालय, CM हाउस से लेकर AICC और आलाकमान के चक्कर लगा रहे हैं वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की टॉप प्रवक्ताओं में शुमार महिला नेता अर्चना शर्मा ने स्वयं ही नई प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में उनके स्थान पर नए लोगों को मौका देने की अपील की है.

उन्होंने इस संबंध में आलाकमान को भी अवगत करा दिया है और उनके द्वारा लिखे गए संदेश में उन्होंने लिखा कि 'मैं पिछले 21वर्षों से कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर सक्रिय रही हूँ, अब मैंने पार्टी आलाकमान से विनम्रतापूर्वक सांगठनिक जिम्मेदारी से अवकाश माँगा है. प्रभारी महासचिव अजय माकन से, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, संचार विभाग के प्रमुख एवं पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला से पिछले दिनों दिल्ली में मुलाकात कर के अपने क्षेत्र में ज्यादा समय देने की ईच्छा प्रकट की है. आशा है शीर्ष नेतृत्व मेरे प्रार्थना को स्वीकार कर मुझे सांगठनिक जिम्मेदारी से मुक्त रखेंगे.'

अर्चना शर्मा ने यह भी लिखा कि 'प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ प्रदेश संगठन में कई वर्षों तक साथ में कार्य किया है उन्हें एवं उनकी आने वाली नई टीम को हार्दिक शुभकामनाएं.

साथ ही कहा 'मैंने जिन प्रदेश अध्यक्षों के साथ काम किया है, उनसे बहुत कुछ सीखा है, उन सभी का हृदय से आभार. राष्ट्रीय एवं प्रदेश के सम्पूर्ण मीडिया की भी आभारी हूँ, जिन्होंने पिछले ग्यारह वर्षों में मुझे भरपूर सहयोग दिया. आशा है यह स्नेह हमेशा बना रहेगा. आप सभी का भी स्नेह, समर्थन और सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद.'

हाल में पूर्व उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन की जिम्मेदारी संभाल रही अर्चना शर्मा के इस कदम को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के चर्चे हैं सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक लगातार उनके इस कार्य की सराहना कर रहे हैं.

बहरहाल देखना होगा अर्चना शर्मा के इस कदम का प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं पर क्या असर पड़ता है? क्या वह भी नई पीढ़ी को आगे आने का मौका देने के लिहाज से इस तरह का कदम उठाएंगे,  ताकि राजनीति में टैलेंटेड युवाओं को आगे आने का मौका मिल सके और पुराने नेता स्वयं है इस तरह से अपनी जिम्मेदारी निभा कर जमीनी स्तर पर कार्य करने में जुटे रहें.