जयपुर। राजस्थान के डीग स्थित श्रीजड़खोर गोधाम में आयोजित हो रहे श्रीकृष्ण बलराम गो आराधन महोत्सव में एक बयान काफी चर्चा में आ गया है। जहां जगन्नाथपुरी वाले विशुद्धानंद जी महाराज ने एक बड़ा बयान देकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। राष्ट्रवादी विचारक और सनातन के समर्थक जहां इस बयान के पीछे की मंशा की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं वहीं कुछ उनकी आलोचना में भी लगे हैं। यहां हो रहे श्रीरैवासाधाम के अग्रपीठाधीश्वर और वृंदावनधाम के श्रीमलूकपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्र दास जी महाराज की कथा चल रही थी, इस कथा के दौरान जब विशुद्धानंद जी महाराज बोल रहे थे, तो उन्होंने कहा कि एक बच्चा पैदा कर विदेश भेजने वाले हिन्दुओं को फांसी पर चढाओ। आजकल हिन्दू बच्चा पैदा करता ही नहीं है, हिन्दुओं में थोड़ी राष्ट्रभक्ति की कमी है।
सिर्फ एक बच्चा पैदा करते हैं उन्हें भी विदेश भेज देते हैं। ऐसे वापस देश में नहीं आते, इसका मतलब हमारी संस्कृति, धर्म गया। जो हिन्दू एक बच्चा पैदा करता है, विदेश भेजता है उसे फांसी पर चढाओ। विदेश भेजना ही है तो 4 बच्चे पैदा करो, फिर चाहे एक को विदेश भेज दो। एक बच्चा पैदा करने वालों को सांधु संतों का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। उनका यह बयान पूरे देश की मीडिया में छाया हुआ है, जब उनसे बात की गई तो उन्होने हिन्दुओं की घटती आबादी को चिंताजनक बताया और कहा कि यदि इसी तरह से हिन्दुओं की आबादी घटती गई तो एक दिन फिर यहां अधर्मियों का शासन हो जाएगा। इसलिए सनातन की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें, उन्हें संस्कारवान बनाएं, संस्कृति के रक्षक बनाएं। डीग के श्रीजड़खोर गोधाम में आयोजित हो रहे गो महोत्सव के तहत दिया गया यह बयान देशभर की मीडिया में छा गया है। बड़ी बात यह है कि बयान के दौरान मंच पर विहिप राष्ट्रीय संरक्षक बडे दिनेश जी भी मौजूद थे।